तबीयत बिगड़ने पर भेजा पीजीआई तो डॉक्टर ने सामान्य बता लौटाया, रास्ते में मौत, सांस लेने में थी दिक्कत
पंचकूला निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति को हालत बिगड़ने पर सिविल अस्पताल सेक्टर- 6 लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए मरीज को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पीजीआई में जांच के बाद सामान्य बात कहकर डॉक्टरों ने मरीज को वापस भेज दिया। इसके बाद वापस लौटते वक्त मरीज की एंबुलेंस में ही मौत हो गई।
मृतक व्यक्ति को सांस लेने की दिक्कत व खांसी की शिकायत थी। मौत के बाद उसका शव सिविल अस्पताल की टीम ने कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजनों को शव नहीं दिया गया है। उसके ब्लड सैंपल लेकर पीजीआई पुष्टि के लिए भेजे गए हैं। इसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी।
रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को मिलेगा शव
सेक्टर-6 सिविल अस्पताल की सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि मरीज की गंभीर हालत देखते हुए उसे पीजीआई रेफर किया गया था। पीजीआई ने गंभीर केस न बताते हुए मरीज को वापस पंचकूला नागरिक अस्पताल भेजा दिया। परंतु रास्ते में मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एहतियातन अस्पताल प्रशासन ने मृतक के सैंपल कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे। उसका शव परिजनों को कल रिपोर्ट आने के बाद दिया जाएगा।