एन्हांसमेंट रीकैल्कुलेशन की फाइल 15 मार्च तक भेजी जाए मुख्यालय
रोहतक जोन के 23 सेक्टरों में आरडब्ल्यूए की ओर से एन्हांसमेंट के री-कैलकुलेशन को लेकर आने वाली आपत्तियों को सुनने के बाद बुधवार को हुडा के मुख्य प्रशासक ने सभी संपदा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान संपदा अधिकारियों की ओर से आरडब्ल्यूए की ओर से आए सुझाव को रखा गया। मुख्य प्रशासक ने संपदा अधिकारी को सार्वजनिक स्थल का अन्य आवंटियों में खर्च बांटते हुए री-कैलकुलेशन का आदेश दिया है। हुडा प्रशासक से 15 मार्च तक सभी सेक्टरों की फाइल को मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से रोहतक जोन के 23 सेक्टरों का एन्हांसमेंट री-कैलकुलेशन किया जाना है। इसमें 31148 आवंटियों को नोटिस देकर नई दर पर पैसा लिया जाना है। आवंटियों की ओर से आने वाले सुझाव में एक ही बात पर जोर रहा है कि सेक्टर में जिस स्थान का सार्वजनिक इस्तेमाल किया जा रहा है। उसका भार उसी सेक्टर के लोगों पर न जोड़ा जाए। उसे अन्य सेक्टर या विभाग अपने ऊपर लें, जिससे मिलने वाली नोटिस की दर आधे से भी कम हो जाएगी। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का हुडा अधिकारियों से यह तर्क रहा है कि वह पैसा जमा करने को तैयार है, मगर सही दर उनसे ली जाए। वीसी में हुडा प्रशासक वीएस हुड्डा, संपदा अधिकारी रोहतक, नवनीत कुमार, बहादुरगढ़ संपदा अधिकारी विकास ढांडा, पानीपत, सोनीपत और झज्जर के संपदा अधिकारी मौजूद रहेंगे।